NDRF-SDRF और प्रशासनिक अफसरों के साथ की मीटिंग, खाद्यान्न आपूर्ति की त्वरित बहाली के दिए निर्देश – NNSP


उत्तरकाशी। धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अबतक 190 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। जबकि 5 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। सीएम ने अफसरों के साथ धराली क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क, संचार, बिजली, पेयजल आपूर्ति और खाद्यान्न आपूर्ति की त्वरित बहाली के निर्देश दिए।

65 से अधिक लोगों को हेली रेस्क्यू

सीएम ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों सेउत्तरकाशी में रेस्क्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात की। आज प्रातः काल से अब तक 65 से अधिक लोगों को हेली रेस्क्यू कर मातली, उत्तरकाशी लाया जा चुका है। इस दौरान लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

बंद सड़कों को खोलने का कार्य जारी

हमारी सरकार आपदा क्षेत्रों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। प्रभावित क्षेत्रों में हवाई सेवा के माध्यम से आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। बंद सड़कों को खोलने का कार्य भी निरंतर जारी है।

Source link






Source link